२०१९ के लोकसभा चुनाव में भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा सीटें -भवानजी

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व मुंबई के पूर्व उपमहापौर श्री बाबूभाई भवान जी ने कहा है कि २०१९ के लोकसभा चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिलेंगी .श्री भवान जी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हु कहाकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हुआ है और विदेशों में भारत की साख बढ़ी है .उन्होंने कहाकि मोदी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है इसलिए हर चुनाव में भाजपा को भारी सफलता मिल रही है . उन्होंने कहाकि मोदी सरकार ने बड़ी संख्या में ग़रीबों को एलपीजी कनेक्शन दिया ,सड़कों का निर्माण कराया ,सूचना तकनीक को बढ़ावा दिया ,गरीबों को घर दिया ,रेल नेटवर्क का विस्तार किया ,सौर उर्जा उत्पादन को बढ़ावा दिया , गांवों में विजली पहुचायी ,ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत किया ,शिक्षा को बढावा दिया ,अल्प संख्यकों का सशक्तीकरण किया ,विदेशों में भारत के प्रभाव को बढायाऔर देश के चहुमुखी विकास को दिशा दी . देश की जनता यह सब देख रही है और परिवर्तन को महसूस कर रही है . इसीलिए वह मोदी जी की नीतियों का समर्थन कर रही है और हर चुनाव में भाजपा का साथ दे रही है .आम लोगो ने यह महसूस किया कि श्री मोदी पूरी ताकत और इमानदारी से भ्रष्टाचार को ख़त्म करने , प्रशासन को गतिशील बनाने ,गरीबो का उत्थान करने ,तथा देश को ताकतवर बनाने कोशिश का रहे है .इसलिए जनता अब विपक्ष के बहकावे नहीं आने वाली है और २०१९ के लोकसभा चुनाव में वह दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से भाजपा को जिताएगी .श्री भवानजी ने दावोस में श्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर राहुल गाँधी की प्रतिक्रिया के बारे में कहाकि राहुल गांघी का बयान बचकाना है और उन्हें भारत की विदेश नीति की जानकारी नहीं है .उहोने कहाकि विदेश में हर नेता अपने देश की ताकत और क्षमताओं का बखान करता है. विपक्ष के नेता भी विदेश में अपने देश की बुराई नहीं करते लेकिन राहुल गांघी ने विदेश में दिए गए अपने प्रधानमंत्री के बयान पर सवाल उठाकर यह साबित कर दिया की राजनीति में परिपक्व बनने के लिए अभी उन्हें और कोशिश करनी होगी .
No comments