युति के उम्मीदवारों के पक्ष में रानी लक्ष्मीबाई क्रांतिकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत पटवा का तूफानी प्रचार
मुंबई : रानी लक्ष्मीबाई क्रांतिकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणजीत पटवा शिवसेना भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में तूफानी प्रचार कर रहे हैं.

श्री पटवा ने कल जहाँ वडाला के भाजपा उम्मीदवार कालीदास कोलम्बकर के लिए पदयात्रा की वहीं उन्होंने धारावी विधान सभा क्षेत्र के शिवसेना उम्मीदवार आशीष मोरे के लिए अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया .

वडाला में उनके साथ विधायक कालीदास कोलम्बकर,पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी थे जबकि धारावी में उनके साथ सांसद राहुल शेवाल,पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी,एसए सुन्दर,अजय शुक्ल आदि थे .श्री पटवा अधिक से अधिक क्षेत्रों में पहुंचकर भाजपा शिवसेना उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं .

श्री पटवा ने कल जहाँ वडाला के भाजपा उम्मीदवार कालीदास कोलम्बकर के लिए पदयात्रा की वहीं उन्होंने धारावी विधान सभा क्षेत्र के शिवसेना उम्मीदवार आशीष मोरे के लिए अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया .

वडाला में उनके साथ विधायक कालीदास कोलम्बकर,पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी थे जबकि धारावी में उनके साथ सांसद राहुल शेवाल,पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी,एसए सुन्दर,अजय शुक्ल आदि थे .श्री पटवा अधिक से अधिक क्षेत्रों में पहुंचकर भाजपा शिवसेना उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं .
No comments